राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात नियन्त्रण एवं
अपराधों की रोकथाम, पर्यटक व आम जनता की सहायता के लिये जिला पुलिस शिमला द्रारा
एक पुलिस सहायता वाहन( High Way Patrol Van) की शुरुआत की गई है जिसे आज
दिनांक 19-12-2017 को पुलिस अधीक्षक शिमला द्रारा रवाना किया गया। यह वाहन सुबह
10 बजे से रात 10 बजे तक राष्ट्रीय उच्च
मार्ग शोघी से कुफरी तक गश्त करेगा जिसमें एक मुख्य आरक्षी व दो आरक्षी होंगे।
No comments:
Post a Comment